Breaking News

व्यापारी को ब्लैकमेल करने का प्रयास


रायसिंहनगर में इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों के व्यापारी को हनी ट्रेप में फंसाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। दो महिलाओं ने व्यापारी की दुकान से मोबाइल फोन चोरी कर लिया था, फिर व्यापारी को ही रुपए देने के लिए धमकाया जाने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस के अनुसार फर्म हिमानी इलेक्ट्रोनिक्स के संचालक श्यामसुन्दर अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि मेरी फर्म पर गीता पत्नी राजू नायक निवासी वार्ड नम्बर 16 व एक अन्य महिला आई। दोनों महिलाओं ने दुकान से मोबाइल फोन चोरी कर लिया, थोड़ी देर बाद मुझे पता चला।  मैं पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंचा और मोबाइल मांगा, महिलाओं ने कहाकि अंदर आ जाओ और मोबाइल ले जाओ। आसपास के लोगों ने मुझे इनके घर में जाने से रोक दिया। मैं वापिस आ गया। 

No comments