दो पेट्रोल पम्पों से डीजल लेकर कार सवार युवक फरार
श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर व श्रीकरणपुर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित अलग-अलग पेट्रोल पम्पों से कार सवार दो युवक कार व कैनियों में करीब 30 हजार रुपए का डीजल भरवा कर फरार हो गये। दोनों ही वारदातों में प्रयुक्त कार वरना बताई जाती है और दोनों वारदातों में दो युवक ही कार में सवार थे। पुलिस ने दोनों पम्पों के सेल्समैन की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज किये हैं।
केसरीसिंहपुर पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय प्रमीत ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दी कि वह वाहेगुरू फ्यूल्स पेट्रोल पम्प गांव 10 डब्ल्यू पर सेल्समैन की नौकरी करता है। एक अगस्त को वरना कार में सवार दो युवक पम्प पर आये। इन युवकों ने कार में डीजल भरवाया और कार में रखी तीन कैनियों को भरवा लिया।
No comments