जिला कलक्टर ने खतरनाक स्थलों से दूर रहने की अपील की.
अलवर जिले में मानसून की सक्रियता के चलते लगातार झमाझम बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण जिले की नदियां, नाले और झरने एक बार फिर से बहने लगे हैं, जिससे कई क्षेत्रों में तेज जल प्रवाह और जलभराव की स्थिति बन गई है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी हालत में जलाशयों, जोहड़ों, बांधों, नदियों, पहाडिय़ों, झरनों और बरसाती नालों के पास न जाएं.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी हालत में जलाशयों, जोहड़ों, बांधों, नदियों, पहाडिय़ों, झरनों और बरसाती नालों के पास न जाएं.
No comments