Breaking News

रात 11 बजे के बाद होटल, ढ़ाबे, रेस्टोरेंट सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद होंगे


श्रीगंगानगर पुलिस प्रशासन शहर में बढ़ते अपराध पर अकुंश लगाने की जुगत में जुट गया है। रात 11 बजे के बाद होटल, रेस्टोरेंट, ढ़ाबे सहित अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें बंद करवाने का प्रयास कर रही है। थानों की पुलिस टीमें अभी समझाइश कर रही है। समझाइश की कसरत कुछ दिनों से चल रही है और कुछ दिन और चलने की संभावना है। इसके बावजूद दुकानदारों ने स्वेच्छा से व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद नहीं किये, तो पुलिस सख्ती पर उतर आयेगी।
पुलिस के अनुसार शहर में होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट पर देर रात तक अपराधियों के होने और इसके बाद अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के इनपुट मिले हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए देर रात तक खुलने वाले संस्थानों को रात 11 बजे बंद करवा कर शहर में शांति व्यवस्था बनाना चाहती है। 

No comments