पंडित को कनाडा भेजने का झांसा देकर 15 लाख ठगे
श्रीगंगानगर में पूजा-पाठ करके परिवार का गुजारा करने वाले पंडित को कनाडा भेजने का झांसा देकर उससे 15 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। रामसिंहपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार अनूपगढ़ निवासी विजय अरोड़ा ने मुकदमे में बताया कि मेरे मकान में पूजा करने के लिए पंडित पवन शर्मा निवासी जोशी की ढाणी अरनीया जयपुर ग्रामीण वर्ष 2011 में आया था। पवन शर्मा कनाडा जाने का इच्छुक था। मेरे घर पूजा पाठ के दौरान चन्द्रशेखर उर्फ बांटा पुत्र देशराम अरोड़ा निवासी रामसिंहपुर से पंडित पवन शर्मा की मुलाकात हुई।
No comments