Breaking News

किसान ने जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे 16 लाख रुपए


हनुमानगढ़ जिले के पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धीरदेशर में रहने वाले एक किसान ने जमीन खरीदने के लिए कई जगहों से 16 लाख रुपए का इंतजाम करके घर रख दी और अज्ञात चोर सारी नगदी, सोना, चांदी चोरी करके ले गये। कमरे की चाबी भी किसान की पत्नी की चोटी से बंधी हुई थी। यहीं से चाबी निकाल कर वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय किसान ओंकारनाथ ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर 3 अगस्त की रात 12 से 3 बजे के बीच मेरे घर से 16 लाख रुपए की नगदी, 22 तोला सोनेे के जेवर व एक किलो चांदी के जेवर चोरी करके ले गये। मैंने जमीन खरीदने के लिए रुपयों का इंतजाम करके घर की संदूक में रखे थे। जिस संदूक में रुपए रखे हुए थे, वह घर से दूर मिली। वहां जाकर अज्ञात चोरों ने संदूक का ताला तोड़ा और नगदी, सोना-चांदी चुरा कर ले गये। 

No comments