बुजुर्ग से लूट की वारदात का पर्दाफाश, एक युवक गिरफ्तार
श्रीगंगानगर में कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के मुखर्जीनगर में दो दिन पूर्व बाइक सवार बुजुर्ग को लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
बस स्टेंड पुलिस चौकी प्रभारी व जांच अधिकारी एएसआई स्वर्ण सिंह ने बताया कि विगत 3 अगस्त को 62 वर्षीय प्रवीण अरोड़ा निवासी सेतिया फार्म ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह बाइक पर सवार होकर शनि मंदिर से अपने घर जा रहा था। रास्ते में मुखर्जीनगर के पास पहुंचा, तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। मुझे डरा धमका कर मेरी जेब से 6400 रुपए व आधार कार्ड छीन कर फरार हो गये।

No comments