पोस्त तस्कर की गाड़ी से घायल ग्रामीण की मौत
रायसिंहनगर में कालूवाला ढाबा के पास पोस्त तस्करी प्रकरण में तेज़ रफ्तार गाड़ी की चपेट में आए ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने मृतक काना राम निवासी 4 पीटीडी के शव को लेकर धरना शुरू कर दिया। आंदोलनकारी पीडि़त परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करके मामला शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गांव में पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान पोस्त तस्कर ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ते हुए तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए कानाराम को टक्कर मार दी थी, कानाराम बुरी तरह से घायल हो गया था। सोमवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

No comments