पिकअप जीप में सवार दो युवकों पर हमला करके नगदी लूटी
हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में करणी माता मंदिर के निकट अज्ञात युवकों ने पिकअप जीप में सवार दो युवकों पर हमला करके नगदी लूट ली। पुलिस ने एक युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र के गांव माहेला निवासी कृष्ण सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि मंै रामकुमार पुत्र हजारीलाल के साथ पिकअप जीप की सर्विस करवाने के लिए नोहर में आया हुआ था। करणी माता मंदिर के निकट चाय पी। यहां चार अज्ञात युवक भी चाय पीने आये हुए थे।

No comments