घग्घर नदी में बढ़ी पानी की मात्रा, अब अनूपगढ़ पहुंचने की संभावना
श्रीगंगानगर क्षेत्र की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय बरसाती नदी घग्घर में पानी की मात्रा में बढ़ोतरी हो गई है। घग्घर नदी के नाली बेड में सोमवार देर शाम को 3790 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। वहीं पानी देर रात गांव 22 जीबी पुल तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार घग्घर नदी के कैचमेंट एरिया में बारिश होने के बाद नाली बेड में पानी की मात्रा बढ़ाई गई है।
सोमवार शाम को 3790 क्यूसेक पानी नाली बेड में छोडऩे पर किसानों ने खुशी जताई। हालांकि बढ़े हुए पानी का असर एक सप्ताह बाद क्षेत्र में दिखाई देगा, फिलहाल नदी में चल रहे पानी की गति धीमी है। नदी के पानी ने सोमवार देर रात गांव 22 जीबी में प्रवेश कर लिया। किसानों ने बताया कि नदी के पानी में बढ़ोतरी के बाद अब धान की फसलों को फायदा मिलेगा।
No comments