Breaking News

इस माह बोली पर 100 रुपए तक बिकने वाला टमाटर आज 30 रुपए बिका


श्रीगंगानगर शहर की सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों के दामों में गिरावट आ रही है। आज मंडी में टमाटर के दामों में और गिरावट आई है। आज बोली पर नासिक का टमाटर 30 और एमपी का  25 रुपए प्रति किलो के भाव से बिका। 
अगस्त की शुरुआत में टमाटर बोली पर 100 रुपए किलो तक बिक चुका है। वहीं खीरा, भिंडी और तेारी के भाव भी पहले से डाउन हुए हैं। थोक में 60 रुपए तक बिकने वाला चाइनीज खीरा आज 30 रुपए और 80 रुपए बिकने वाली भिंडी व तोरी आज 25 से 30 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकी।

No comments