ड्राइवर के घर के सामने खड़ा डंपर चोरी:बदमाशों ने गाड़ी में लगा जीपीएस भी तोड़ा
सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में ड्राइवर के घर के सामने खड़ा डंपर चोरी होने का मामला सामने आया है। ड्राइवर ने जब सुबह उठकर देखा तो डंपर नहीं मिला। ऐसे में उसने इसकी सूचना मालिक को दी। मालिक ने अब पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
मालिक जीवणराम ने बताया- डंपर में जीपीएस भी लगा हुआ था। जिसे रात 2:48 पर डैमेज करके तोड़ दिया गया। ऐसे में डंपर की लोकेशन भी नहीं मिल पाई। डंपर की कीमत करीब 50 से 55 लाख रुपए के बीच है।
मालिक जीवणराम ने बताया- डंपर में जीपीएस भी लगा हुआ था। जिसे रात 2:48 पर डैमेज करके तोड़ दिया गया। ऐसे में डंपर की लोकेशन भी नहीं मिल पाई। डंपर की कीमत करीब 50 से 55 लाख रुपए के बीच है।
No comments