रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर चाइनीज मांझा बेचने पर होगी कार्रवाई
रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर चाइनीज मांझे से पतंग नहीं उड़ाने की गाइडलाइन जारी की गई है। दुकानों पर चाइनीज या सिंथेटिक मांझे की बिक्री न हो। इस पर प्रशासन की नजर रहेगी। चाइनीज मांझे की बिक्री होने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक है। ।
अलवर डीएम ने बताया- धातु, सिंथेटिक, टॉक्सिक मटेरियल, आयरन पाउडर या ग्लास पाउडर से बने मांझे के निर्माण, भंडारण, थोक व खुदरा बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी।
अलवर डीएम ने बताया- धातु, सिंथेटिक, टॉक्सिक मटेरियल, आयरन पाउडर या ग्लास पाउडर से बने मांझे के निर्माण, भंडारण, थोक व खुदरा बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी।
No comments