Breaking News

डेंगू-मलेरिया के खात्मे के लिए लैब में बनाएंगे मच्छर

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया के वायरस के जड़ सहित खात्मे के लिए नया प्लान तैयार किया है। इसके लिए डिपार्टमेंट पहले लैब में खुद मच्छर तैयार करेगा। यही मच्छर बताएंगे कि किस इलाके में मच्छरों से जुड़ी किस बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा है।
फिलहाल ये प्रयोग जयपुर जोन में किया जा रहा है। इसके लिए जयपुर जोन कार्यालय में एन्टोमोलोजिकल यूनिट स्थापित की गई है।
ये यूनिट जयपुर शहर के अलग-अलग जगहों पर जाकर एक्टिव सर्विलांस करेगी। विभिन्न इलाकों से सैंपल के रूप में लार्वा लिया जाएगा।

No comments