राजस्थान में कम्युनिटी पुलिसिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव, 40 हजार ग्राम रक्षकों की होगी भर्ती,
राजस्थान पुलिस में दिन-ब-दिन घटती नफरी और बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया है। यहां साल 2021 में प्रदेशभर में 34 हजार ग्राम रक्षकों को जोड़ा गया था। चार साल के दरमियान में ग्राम रक्षकों की सेवाएं तो ली, लेकिन किसी तरह का बदलाव नहीं किया। पुलिस मुख्यालय ने दूरदराज तक अपना नेटवर्क मजबूत रखने में इसे अहम कड़ी माना। ऐसे में एक बार फिर ग्राम रक्षक के तौर पर युवाओं को जुडऩे का मौका दिया है। प्रदेश में 40 हजार ग्राम रक्षक नियुक्त किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments