अलवर में अग्निवीर सेना भर्ती की दौड़:सुबह 3 बजे पहुंचे अभ्यर्थी
अलवर में अग्निवीर सेना भर्ती की दौड़ आरआर कॉलेज ग्राउंड पर मंगलवार सुबह 3 बजे से शुरू हो गई। भर्ती में अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, कोटपूतली बहरोड़ व तिजारा-खैरथल जिले के 7 हजार 500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहले दिन 50-50 अभ्यर्थियों के ग्रुप बनाए गए हैं। हर दिन 500 से 600 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
सेना भर्ती अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग बैच में बुलाया है। जिससे भीड़ नहीं हो और नियमित रूप से दौड़ कराई जाए।
सेना भर्ती अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग बैच में बुलाया है। जिससे भीड़ नहीं हो और नियमित रूप से दौड़ कराई जाए।

No comments