जोधपुर में 'हर घर तिरंगाÓ अभियान, बीएसएफ की बाइक रैली:
भारत सरकार के 'हर घर तिरंगाÓ अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर ने जोधपुर में एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया। जोधपुर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए यह रैली मेहरानगढ़ पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग ने इस पहल और सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी।
No comments