Breaking News

अमेरिका में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा, युवक से दस लाख रुपए ठगे


श्रीगंगानगर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव चक दो एमएल नाथांवाली में रहने वाले एक युवक को अमेरिका का वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर उससे दस लाख रुपए ठग लिये गये। ठगी के शिकार युवक ने कोर्ट में इस्तगासा दायर करके मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त 28 वर्षीय विजय भरत ने विशाल सिंह निवासी चक 42 एफ श्रीकरणपुर, विशाल के भाई आकाशदीप सिंह व रोहित शर्मा निवासी गजङ्क्षसहपुर व केसरीसिंहपुर के सेठी फाइनेंसर के खिलाफ दस लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। विजय भरत ने मुकदमे में बताया कि मेरे परिचित विशाल सिंह ने उसे बताया कि वह अमेरिका में रहता है और इंडिया आता रहता है।

No comments