Breaking News

एमपी के कूनो से राजस्थान आया चीता:बकरियों के बाड़े में पहुंच किया शिकार

मध्यप्रदेश के कूनो से एक मादा चीता राजस्थान आ पहुंची। मादा चीता 'ज्वालाÓ 130 किलोमीटर दूर सवाई माधोपुर जिले के बालेर गांव पहुंच गई। दरअसल, बालेर गांव एमपी के श्योपुर जिले से सटा हुआ है।
आज मंगलवार सुबह 6 बजे जब ग्रामीणों ने बकरी के बाड़े में इसे देखा तो टाइगर रिजर्व टीम को इसकी सूचना दी। इससे पहले मादा चीता ज्वाला बाड़े में एक बकरी का शिकार कर चुकी थी।

No comments