Breaking News

ओटू हैड पर 28000 हुई पानी की मात्रा, आज 37 जीबी पहुंचा पानी

घग्घर नदी के नाली बेड में चल रहा 5000 क्यूसेक पानी शनिवार को गांव 37 जीबी के पास पहुंच गया है। घग्घर नियंत्रण कक्ष के अनुसार 30 अगस्त को गुल्लाचिका में 19558, खनौरी में 6925, चांदपुर में 6600, ओटू हैड पर 28000, घग्घर साइफन में 15880, नाली बेड में 5000 और सूरतगढ़ ब्रांच में 1550 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
पानी की मात्रा बढऩे पर शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों ने घग्घर बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। 

No comments