Breaking News

वकीलों के लिए चैम्बर की व्यवस्था होगी : न्यायाधिपति गर्ग

बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर की ओर से शनिवार को बार एसोसिशन सभागार में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधिपति फरजंद अली, न्यायाधिपति चन्द्रशेखर एवं न्यायाधिपति बलजिन्द्र सिंह संधू का अभिनन्दन किया गया। 
इस अवसर पर न्यायाधिपति गर्ग ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन कोर्ट कैम्पस में वकीलों के लिए चैम्बर की व्यवस्था करवाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जब तक वकीलों के लिए चैम्बर की व्यवस्था होगी, डीजे कोर्ट वहां शिफ्ट नहीं की जाएगी।

No comments