झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर के विरोध में बाजार-स्कूल बंद:निजी बसों का भी चक्काजाम
स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर आज झुंझुनूं बंद है। शहर की प्रमुख बाजारों में सुबह से ही दुकानों के शटर बंद हैं। बस स्टैंड जैसे इलाकों में दुकानें बंद हैं। जहां रोजाना सुबह से रौनक दिखती है।
सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध-सब्जी जैसी आवश्यक सेवाएं ही खुली हुई है। व्यापारी संगठनों ने इसे आमजन की लड़ाई बताते हुए पूरी तरह समर्थन दिया।
वहीं संघर्ष समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर किसानों के लिए अतिरिक्त बोझ साबित हो रहे हैं। बिजली कटौती की समस्या पहले से है, अब प्रीपेड और महंगे बिल ने हालात और खराब कर दिए हैं।
No comments