Breaking News

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को युवक ने मारा थप्पड़| SBT News |


About This Video: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है 🚨। कार्यक्रम के दौरान एक युवक अचानक मंच पर चढ़ गया और मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार आरोपी एक शिकायत पत्र लेकर पहुंचा था और नारेबाजी करने के बाद अचानक मंच की ओर दौड़ा। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। 👉 पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें और हमारे चैनल SBT News से जुड़े रहिए। 📌 अगर वीडियो अच्छा लगे तो Like 👍 करें, Share 📲 करें और Subscribe 🔔 करना न भूलें। 📌 Bell Icon दबाएं ताकि हर Breaking News सबसे पहले आप तक पहुंचे। #DelhiNews #CMRekhaGupta #BreakingNews #DelhiPolitics #AttackOnCM #PoliticalNews #SecurityBreach #YouTubeNews #SBTRajasthan #IndianPolitics

No comments