नागौर में झाडिय़ों में मिले नवजात को अपना बच्चा बताते हुए एक महिला थाने पहुंच गई। यहां दावा किया कि वह उसकी मां है और 3 दिन तक उसे उसके देवर ने बंधक बनाए रखा। नवजात को मार देने उद्देश्य से उसे झाडिय़ों में फेंक कर फरार हो गया। महिला ने अपना बच्चा वापस लौटा देने की गुहार लगाई है।
No comments