Breaking News

जयपुर श्री गोविंददेवजी मंदिर में बदला दर्शन समय

जयपुर के आराध्य ठाकुर श्री गोविंददेवजी मंदिर में आज सोमवार 18 अगस्त से दर्शन समय में बड़ा बदलाव किया गया है। अब प्रतिदिन ठाकुर जी की मंगला झांकी सिर्फ 15 मिनट यानी सुबह 5 बजे से 5 बजकर 15 मिनट तक होगी। वहीं रविवार और एकादशी पर श्रद्धालुओं को विशेष अवसर मिलेगा, जब मंगला झांकी का समय 45 मिनट तक बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा दिनभर की बाकी झांकियों और शयन झांकी के समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।

No comments