Breaking News

जयपुर में दुकानों पर पहुंच रहा था बदबू वाला पनीर: पिकअप से 1800 माल पकड़ा

जयपुर पुलिस ने देर रात 1800 किलो नकली पनीर से भरी पिकअप को पकड़ा है। जो शहर की बड़ी-बड़ी होल सेल की दुकानों में सप्लाई होना था। पुलिस ने पिकअप में देखा तो पनीर से बदबू आ रही थी। मौके पर ही तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा और नरश कुमार ने पनीर का सेंपल किया। साथ ही नकली पनीर को नष्ट करवाया गया।

No comments