Breaking News

टिकट बुकिंग होगी सुपरफास्ट: रेलवे ला रहा ये 'महा-अपग्रेडÓ

भारतीय रेलवे के यात्री जल्द ही टिकट बुकिंग का ऐसा एक्सपीरिएंस करने वाले हैं, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. अब वह दौर आने वाला है जब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लोडिंग का इंतजार खत्म होगा और कंफर्म टिकट पलक झपकते ही मिल जाएगी. रेलवे अपने मौजूदा पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में ऐसा 'महा-अपग्रेडÓ ला रहा है, जिससे टिकट बुकिंग की रफ्तार मौजूदा क्षमता से चार गुना बढ़ जाएगी. फिलहाल क्कक्रस् सिस्टम प्रति मिनट लगभग 25 हजार टिकट बुक कर पाता है, लेकिन अपग्रेड के बाद यह संख्या बढ़कर एक लाख टिकट प्रति मिनट हो जाएगी.

No comments