रविंद्र भाटी ने खेजड़ी के पेड़ को बांधी राखी:बोले-पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधिए
बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खेजड़ी के पेड़ को राखी बांधी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधें। ताकि हमारा इको सिस्टम बच सके।
विधायक भाटी शिव इलाके के देवका मंदिर पहुंचे थे। वहां मंदिर परिसर में खेजड़ी का पेड़ देख उन्होंने राखी बांधी और खेजड़ी को बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा- खेजड़ी को राखी बांधकर मैंने इसको बचाने का प्रण लिया है।
विधायक भाटी शिव इलाके के देवका मंदिर पहुंचे थे। वहां मंदिर परिसर में खेजड़ी का पेड़ देख उन्होंने राखी बांधी और खेजड़ी को बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा- खेजड़ी को राखी बांधकर मैंने इसको बचाने का प्रण लिया है।
No comments