एनसीबी का इंस्पेक्टर व हवलदार बर्खास्त:दो साल तक फर्जी तरीके से नारकोटिक्स ब्यूरो में नौकरी करते रहे
कोटा में फर्जी तरीक़े से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में एक इंस्पेक्टर और एक हवलदार के भर्ती होने का मामला सामने आया है। जब इन लोगों पर शक हुआ था तो इनकी फिंगर प्रिंट व फोटो चैक करवाए। मिलान नहीं होने पर दोनों को बर्खास्त किया। दोनों दो साल तक फर्जी तरीके से नौकरी करते रहे। उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि इनके बारे में शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करवाई गई तो सारा मामला खुल गया। पूरी जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।
No comments