15 अक्तूबर से कर सकेंगे जन्मभूमि परिसर अन्य स्थलों के दर्शन,
अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर स्थित परकोटा के छह मंदिरों और परकोटा के बाहर के सात मंदिरों तथा कुबेर टीला जैसे दर्शनीय स्थल बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं, आंतरिक मार्ग तैयार न होने से श्रद्धालु इन स्थलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। श्रद्धालुओं को अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी और 15 अक्टूबर से वह रामलला के साथ इन मंदिरों में विराजे देवताओं का भी दर्शन कर सकेंगे। यह जानकारी रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने दी।
No comments