पानी में डूबा एयरपोर्ट, कई फ्लाइट कैंसिल... बारिश ने मुंबई में बारिश ने तोड़ दिया 100 साल का रिकॉर्ड
महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में चल रही मूसलाधार बारिश के चलते 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई लगभग थम सी गई, संपत्तियों और फसलों को नुकसान पहुंचा और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। यहां बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, यहां 24 घंटे में महीनेभर का पानी बरस गया है।
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे नदियों में तब्दील हो गया है, इसके चलते 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक, 12 से अधिक फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि करीब 90 आगमन उड़ानें देर से पहुंची।
No comments