टायर एजेंसी के कर्मचारी चुराते रहे टायर
श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र की मोटर मार्केट में स्थित टायर एजेंसी के कर्मचारी ही संस्थान से टायर चुराते रहे और टायरों को बेच कर रकम अपने खाते में डलवाते रहे। टायर व्यापारी को असलियत का पता चलने पर पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को राउंडअप कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कैलाश टायर एजेंसी के संचालक कैलाश अग्रवाल निवासी तिलकनगर ने रिपोर्ट दी कि वह 1984 से टायरों का व्यापार करता है। मेरी दुकान पर सुभाष स्वामी पुत्र दौलतराम स्वामी निवासी चक 15 जैड व कमल देवड़ा पुत्र गौरीशंकर देवड़ा निवासी पुरानी आबादी काम करते हंै। मैंने मेरी एजेंसी पर कई बार स्टॉक चैक किया, तो स्टॉक कम मिला।
No comments