ट्रक यूनियन में विवाद को लेकर फायरिंग
श्रीविजयनगर में ट्रक यूनियन व ट्रक ऑपरेटरों में पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद ने आज उग्र रूप ले लिया। कुछ लोगों ने धानमंडी में स्थित ट्रक यूनियन के ऑफिस में तोडफ़ोड़ कर दी। लाठियों से एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और फायरिंग की। दोनों पक्षों के बीच खूब लाठी-भाठा जंग हुई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी गोविंदराम बिश्रोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल से संबंधित ट्रक यूनियन का ऑफिस धानमंडी में है। माल लादान के लिए यूनियन के जरिए ट्रक लगाने का अधिकार व्यापार मंडल के पास है।
No comments