शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीगंगानगर मे श्रावणी शिवरात्रि पर बुधवार अल सुबह से प्राचीन शिवालय बाबा शुक्रनाथ की बगीची सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने गंगाजल, दूध, शहद, दही, फूल, बेलपत्र से शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का सिलसिला जारी है।
प्राचीन शिवालय में सेवादार आज पूजा-अर्चना कर रहे हैं। जलाभिषेक का यह सिलसिला दिनभर जारी रहेगा।
प्राचीन शिवालय सहित अन्य शिवालयों में आज सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना जारी है। शिवालय के आसपास मेले का माहौल बना हुआ है। इस दौरान फूल, खाने-पीने की रेहडिय़ा व खिलौने की दुकानें सजी रही।
प्राचीन शिवालय बाबा शुक्रनाथ की बगीची के महंत कैलाशनाथ के सानिध्य में गंगौत्री से गंगाजल लाने वाले कांवडियों ने जलाभिषेक किया।

No comments