हथियारों सहित गिरफ्तार चारों बदमाशों के और भी हैं साथी
श्रीगंगानगर में फिरौती की रकम के लिए शहर में फायरिंग करने पहुंचे चारों बदमाशों ने सदर पुलिस के सामने रिमांड अवधि के दौरान अनेक खुलासे किये हैं। पूछताछ में सामने आया है कि चारों बदमाशों के और भी साथी हैं, जो वारदात करने में इनकी मदद करने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य अपराधियों की सूची बनाई है, इन युवकों की भी धरपकड़ करके जांच को आगे बढ़ाया जायेगा।
थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि चारों आरोपी कल मंगलवार तक रिमांड पर है। रिमांड समाप्त होने पर आरोपियों को पुन: कोर्ट में पेश करके और भी रिमांड मांगा जा सकता है।
थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि चारों आरोपी कल मंगलवार तक रिमांड पर है। रिमांड समाप्त होने पर आरोपियों को पुन: कोर्ट में पेश करके और भी रिमांड मांगा जा सकता है।
No comments