Breaking News

गैंस एजेंसी कर्मचारी से लूट


हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना में माता किताब कौर कॉलेज मार्ग पर मुंडा फैक्ट्री के निकट सात अज्ञात युवकों ने गैंस एजेंसी के कर्मचारी से नगदी लूट ली। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव रामसरा नारायण निवासी काकाराम ने रिपोर्ट दी कि मैं शाम को टैम्पू पर गैंस सिलेंडरों की सप्लाई करके वापिस इंडेन गैंस एजेंसी जा रहा था। रास्ते में मुंडा फैक्ट्री के निकट एक बाइक लेकर चार जने खड़े थे। मैं वहां से निकला, तो तीन युवक और आ गये।

No comments