तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ मार्ग पर बीती देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जस्सा सिंह मार्ग टी-प्वाइंट के निकट हादसे के दौरान कार के नीचे फसी बाइक को कार कार चालक नेक्सा शोरूम तक घसीट कर ले गये। पीछे से कुछ लोग कार का पीछा करते हुए वहां पहुंचे, तो कार सवार, कार को वहीं छोड़ कर भाग गये। सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 42 वर्षीय अशोक तंवर पुत्र रामकिशन तंवर निवासी 5 ई छोटी नाईयांवाली के रूप में हुई। मृतक के भतीजे अक्षय तंवर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चाचा अशोक तंवर बीती रात रेलवे स्टेशन पर सवारी बैठाने गये थे। रविवार-सोमवार रात करीब सवा 12 बजे सूरतगढ़ मार्ग पर जस्सा सिंह मार्ग टी प्वाइंट के नीचे पहुंचे, तो शिव चौक की तरफ से आ रही डिजायर कार नम्बर पीबी 15 एक्स-3946 के चालक ने अशोक तंवर की बाइक में टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 42 वर्षीय अशोक तंवर पुत्र रामकिशन तंवर निवासी 5 ई छोटी नाईयांवाली के रूप में हुई। मृतक के भतीजे अक्षय तंवर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चाचा अशोक तंवर बीती रात रेलवे स्टेशन पर सवारी बैठाने गये थे। रविवार-सोमवार रात करीब सवा 12 बजे सूरतगढ़ मार्ग पर जस्सा सिंह मार्ग टी प्वाइंट के नीचे पहुंचे, तो शिव चौक की तरफ से आ रही डिजायर कार नम्बर पीबी 15 एक्स-3946 के चालक ने अशोक तंवर की बाइक में टक्कर मार दी।
No comments