Breaking News

सूने घर से पौने चार लाख की नगदी, लाखों का सोना-चांदी चोरी

श्रीगंगानगर जिले के समेजा कोठी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खीचींया सरदारपुरा बीका में स्थित एक मकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए की नगदी व लाखों रुपए का सोना-चांदी चोरी करके ले गया। घर में रहने वाली महिला पड़ौस में गई थी। वापिस लौटी, तो एक युवक घर की दीवार फांद कर भाग रहा था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
पुलिस के अनुसार गांव निवासी 35 वर्षीय द्रोपती पत्नी मुरलीधर बावरी ने रिपोर्ट दी कि 19 जुलाई की दोपहर करीब दो बजे मैं अपने पड़ौसी के घर गई थी। घर में कोई नहीं था। कुछ समय बाद घर वापिस लौटी, तो एक युवक दीवार फांद कर घर से भाग रहा था। घर का गेट खुला हुआ था।

No comments