नगर परिषद अमले ने हटाए अतिक्रमण
श्रीगंगानगर नगर परिषद अमले ने आज सुबह रविन्द्र पथ स्थित भगत सिंह चौक से नाले की सफाई एवं अतिक्रमण हटाओ कार्य शुरू करवाया। सबसे पहले वहां फूल वालों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया। वहां से रेहडिय़ां व फ्लैक्स आदि ट्रालियों में भरकर नगर परिषद के भण्डार गृह में पहुंचाया। आज दोपहर को समाचार लिखे जाने तक नगर परिषद का अमला बीरबल चौक तक पहुंच चुका था।
मौके पर विधायक जयदीप बिहाणी के साथ डॉ. हरीश रहेजा, नरेश शर्मा, लक्की दावड़ा, हेमन्त पाहुजा व संजय झींझा आदि मौजूद थे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौजूद था।
मटका चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर वर्षों से मटके बेचने वाले कुम्भकार समाज की महिलाएं रोने लगी।
मौके पर विधायक जयदीप बिहाणी के साथ डॉ. हरीश रहेजा, नरेश शर्मा, लक्की दावड़ा, हेमन्त पाहुजा व संजय झींझा आदि मौजूद थे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौजूद था।
मटका चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर वर्षों से मटके बेचने वाले कुम्भकार समाज की महिलाएं रोने लगी।
No comments