Breaking News

नाकाबंदी में तैनात थानेदार की पिस्टल छीनने का प्रयास


श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया में नाकाबंदी में तैनात हिन्दुमलकोट पुलिस के थानेदार की पिस्टल छीनने का प्रयास करने व पुलिस कर्मियों से मारपीट की घटना सामने आई है। हमलावर सीज ई-बाइक को घसीट कर पुलिस के कब्जा से ले गये। पुलिस ने एएसआई की रिपोर्ट पर कई जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एएसआई सत्यप्रकाश जांगिड़ ने मुकदमे में बताया कि वह पुलिस टीम के साथ राधा स्वामी डेरा मोड 500 एलएनपी पर नाकाबंदी में तैनात थे। इसी दौरान ई-बाइक पर सवार दो युवक आये। एक युवक ने अपना नाम सुखविन्द्र सिंह पुत्र गुरमेज ङ्क्षसह व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह बताया। बाइक के आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं थी। दोनों ने बाइक के कागजात भी पेश नहीं किये। इस पर बाइक को सीज कर दिया।

No comments