Breaking News

घर से लाखों का सोना-चांदी व नगदी चोरी


हनुमानगढ़ के फेफाना पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मलवानी में स्थित एक मकान से दो अज्ञात नकाबपोश युवक लाखों रुपए का सोना-चांदी व नगदी चोरी करके ले गये। बुजुर्ग की नींद खुली, तो एक चोर ने लोहे की रॉड़ से हमला करके घायल कर दिया। घटना के वक्त घर में बुजुर्ग दम्पत्ति ही थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस के अनुसार संदीप राजपूत ने रिपोर्ट दी कि 29 जुलाई को मंै रावतसर गया था। पीछे घर में मेरे पिता मदन सिंह व मां सुशीला कंवर थे। 29-30 जुलाई की रात करीब दो बजे मेरे पिता की नींद खुली, तो उन्होंने घर की सभी लाइटें ऑन देखी। 

No comments