गैंगस्टर की धमकी या कमेटी के चक्कर में गायब हुआ व्यापारी!
श्रीगंगानगर में कुछ व्यापारी अचानक गायब हैं। उनको लेकर कई तरह की चर्चाएं है। उनके परिजन और रिश्तेदार कह रहें है कि हमें गैंगस्टर की धमकी मिली है। इसलिए वे कुछ दिन के लिए भूमिगत हो गए हैं।
दूसरी तरफ बाजार में ऐसी चर्चाएं चल रही है कि ये लोग कमेटी संचालक हैं इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से ये गायब हो गए हैं। इस बीच कुछ ऐसे लोग भी सामने आ गए जो आरोप लगा रहे हैं कि उनके लाखों रूपए कमेटी में जमा है। कमेटी संचालक इन देनदारी को छोड़कर चले गए है। इन व्यापारियों में शहर के प्रतिष्ठित एक लाइट डेकोरेशन संचालक एवं दूसरा रेडीमेड कारोबारी है। ये लोग पिछले एक दशक से कमेटी संचालन में कार्यरत रहे हैं।

No comments