पोता ही निकला बुजुर्ग दादी का हत्यारा
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी के वार्ड नंबर 5 में सरकारी स्कूल नंबर 7 के नजदीक घर में अकेली बुजुर्ग द्रोपती देवी का हत्यारा उसका पोता मनीष चुघ ही निकला। उसी ने अपनी 86 वर्षीय दादी की गला दबा कर हत्या कर दी थी और हत्या की वारदात से बचने के खातिर खुद ने ही पुरानी आबादी पुलिस थाना में अज्ञात लोगों पर लूट के लिए अपनी दादी की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस पहले दिन से ही हत्या की वारदात में किसी परिचित के ही शामिल होने की आशंका जताते हुए जांच आगे बढ़ा रही थी।
No comments