अब एसआर ऑफिस के आंकड़े भी बोले-प्रोपर्टी बाजार में भारी मंदी
तेजी के समय सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रोपर्टी की रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों का मेला लगता था, लेकिन अब सन्नाटा सा पसरा है। यहां तक कि दोपहर के समय तो ऑफिस में कबूतर बोलते हैं। प्रोपर्टी में भारी मंदी का प्रमाण यह है कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अब काम आधे से भी कम हो गया है। यही वजह है कि कार्यालय अब अपने राजस्व लक्ष्य हासिल करने में पिछड़ रहा है।
No comments