Breaking News

अब एसआर ऑफिस के आंकड़े भी बोले-प्रोपर्टी बाजार में भारी मंदी



श्रीगंगानगर शहर के चारों ओर कॉलोनियां ही कॉलोनियां कटने और ग्राहकी  घटने से प्रोपर्टी बाजार में अब मंदी आ गई है। मंदी का असर अब दूर से लोगों को आकर्षित करने वाली कॉलोनियों में ही नहीं, यहां सब रजिस्ट्रार कार्यालय श्रीगंगानगर में भी नजर आ रहा है। 
तेजी के समय सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रोपर्टी की रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों का मेला लगता था, लेकिन अब सन्नाटा सा पसरा है। यहां तक कि दोपहर के समय तो ऑफिस में कबूतर बोलते हैं। प्रोपर्टी में भारी मंदी का प्रमाण यह है कि  सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अब काम आधे से भी कम हो गया है। यही वजह है कि कार्यालय अब अपने राजस्व लक्ष्य हासिल करने में पिछड़ रहा है।  

No comments