चोरों ने चाट की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति को भी नहीं बख्शा
गजसिंहपुर में अज्ञात चोरों ने कस्बे के वार्ड नम्बर 7 में किराये पर रहने वाले, चाट की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति को भी नहीं बख्शा। उसके घर से रेहड़ी पर चाट बनाने वाले सामान, सोना-चांदी,नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। यह व्यक्ति डेढ़ माह बाद अपने गांव यूपी से वापिस लौटा, तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से यूपी के गांव पैदापुर निवासी 57 वर्षीय महेन्द्र ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दी कि वह कस्बे के वार्ड नम्बर 7 में किराये पर रहता और मंडी में आगरा चाट कॉर्नर के नाम से रेहड़ी लगा कर जीवन यापन करता है। मैं परिवार सहित अपने गांव गया हुआ था।
No comments