Breaking News

मिर्जेवाला में अवैध रूप से भंडारित उर्वरकों के मामले में फर्म संचालक व पार्टनर पर दो मुकदमे दर्ज


श्रीगंगानगर जिले के गांव मिर्जेवाला में एक फर्म द्वारा अवैध रूप से उर्वरकों का भंडार करने के मामले में कृषि विभाग ने फर्म संचालक व उसके पार्टनर के खिलाफ मटीलीराठान पुलिस थाना में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाये हैं। 
पुलिस के अनुसार सहायक निदेशक कृषि कार्यालय में नियुक्त उर्वरक निरीक्षक रजनी गुम्बर की रिपोर्ट पर फर्म वीनस क्रॉप प्रोटक्षन वार्ड नम्बर 19 मिर्जेवाला के संचालक राजेश रहेजा पुत्र बलदेव रहेजा निवासी वार्ड नम्बर 10, सरकारी स्कूल नम्बर 6 के निकट, पुरानी आबादी श्रीगंगानगर व उसके पार्टनर विनोद धारणियां निवासी मिर्जेवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

No comments