दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने घर में घुस कर किया हमला, घर में तोडफ़ोड़
श्रीगंगानगर सदर पुलिस थाना क्षेत्र में तीन पुली के निकट स्थित पर्ची सट्टे व पेट्रोल की दुकान पर रुपयों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दुकान पर बैठने वाले युवकों व उसके साथियों ने सट्टा लिखवाने आये युवक के घर में घुस कर हमला कर दिया, तोडफ़ोड़ कर दी। पीडि़त के पर्चा बयान सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार तीन पुली के निकट बसंत विहार निवाीस 26 वर्षीय राजेन्द्र नायक पुत्र श्रीराम स्वामी ने पर्चा बयान दिया कि 27 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे मैं व प्रदीप मेघवाल निवासी सतीपुरा फाटक हनुमानगढ़ के साथ बाइक में तेल डलवाने व सट्टा लिखवाने के लिए ओमी नायक की दुकान तीन पुली पर गये थे। वहां सुभाष व उसका लड़का साहिल बैठा था।
No comments