जीआरजी आयल मिल को मिली मिलावटी सरसों
श्रीगंगानगर में जीआरजी ऑयल मिल ने नेफेड से ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से खरीदी 11,500 क्विंटल सरसों नकली होने का मामला सामने आया है। इस सरसों की कीमत टैक्स सहित 7 करोड़ 48 लाख 77 हजार 75 रुपये थी। इस मामले को लेकर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ऑयल मिल के भागीदार सतीश गोयल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने नेफेड, ई-टैक इनोवेटिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और वेयर हाउस के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments