Breaking News

इंदिरा वाटिका में बेहोश मिली युवती के परिजन मिले


श्रीगंगानगर  में जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के इंदिरा वाटिका में सोमवार सुबह बेहोश मिली युवती की पहचान हो गई है। वह मॉडल टाउन प्रथम की रहने वाली है। पार्क में बेहोशी की हालत में मिली लड़की को व्यक्ति ने एम्बूलैंस के जरिए जिला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था।
एएसआई बलजिन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि युवती समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी बेटी के बेहोश मिलने का पता चला। परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर युवती की पहचान कर ली। युवती को होश आ गया था। उसकी मां ने बताया कि युवती सुबह घर से गई थी। उन्होंने पुलिस कार्यवाही करवाने से इंकार कर दिया। 

No comments