इंदिरा वाटिका में बेहोश मिली युवती के परिजन मिले
श्रीगंगानगर में जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के इंदिरा वाटिका में सोमवार सुबह बेहोश मिली युवती की पहचान हो गई है। वह मॉडल टाउन प्रथम की रहने वाली है। पार्क में बेहोशी की हालत में मिली लड़की को व्यक्ति ने एम्बूलैंस के जरिए जिला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था।
एएसआई बलजिन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि युवती समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी बेटी के बेहोश मिलने का पता चला। परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर युवती की पहचान कर ली। युवती को होश आ गया था। उसकी मां ने बताया कि युवती सुबह घर से गई थी। उन्होंने पुलिस कार्यवाही करवाने से इंकार कर दिया।
No comments