Breaking News

कॉलोनाइजर व बीज व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में तीन युवक प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार


श्रीगंगानगर सदर पुलिस ने बीज व्यापारी व कॉलोनाइजर रविशंकर गुप्ता से रंगदारी मांगने के मामले में तीन युवकों को केन्द्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवकों को गत दिवस सदर पुलिस ने विदेश हथियार सहित गिरफ्तार किया था।
थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि गत दिवस व्यापारी रवि शंकर गुप्ता से रंगदारी मांगने के मामले में रैकी करने पहुंचे रावला पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 9 पीएसडी निवासी दिलप्रीत सिंह, 7 केएनडी निवासी अनिल और 8 पीएसडी निवासी विष्णु कुमार को विदेशी पिस्टल जिगाना व 14 कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब तीनों आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रविशंकर गुप्ता द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे में गिरफ्तार करके रिमांड मांगा जा रहा है। 

No comments